दूश्मन खुदा


थक कर बैठता हुँ जब भी सुस्ताने को जिन्दगी की इन काली अँधेरी रातो मे हर बार गम का सूरज निकल आता है
हमसफर की तलाश में जूड़ता हुँ जब भी किसी कारवाँ में कमबख्त हर बार मेरा रास्ता बदल जाता है
कितना बदनसीब हुँ मै कि तलाश मे खुशियों कि जब भी निकलता हुँ बर्बादीयों का मौसम बरस जाता है
क्या शिकायत करू किस्मत से या किसी और से, मुझे तो अब खुदा भी मेरा दुश्मन नजर आता है

निखिल दाधीच

image

निखिल दाधीच

तेेरे आने के पहले


तेरे आने के पहले बदमजा बेमकसद सा जीऐ जा रहा था ना गम की राते थी ना खुशियों के दिन,  तु नजर आयी तो जिन्दगी मे एक हल्का सा एक रंग आ गया, खुशियों और गमो की परवाह नहीं मुझको मगर तुझे पाना जिन्दगी का मकसद बन गया

image

निखिल दाधीच