Gallery

देश के प्रधानमंत्री जी का कोंग्रेस द्वारा बार बार अपमान किये जाने पर राहुल गांधी जी से खुले पत्र के जरिये देश के नागरिकों की तरफ से कुछ सवाल!


माननीय राहुल गांधी जी,

आज आपकी कोंग्रेस पार्टी  ने प्रधानमंत्री जी का फिर अपमान किया है। कोंग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें मोदी जी अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों से गले मिलते है उसका मजाक उड़ाया गया है? मैं आज देश के हर एक नागरिक की तरफ से आपसे कुछ सवाल पूछना चाहता हूँ। आज प्रधानमंत्री जी जब किसी देश के साथ भारत के सम्बन्ध मजबूत करते है, किसी से दोस्ती का रिश्ता कायम करते है तो क्या वो नरेन्द्र मोदी होने के नाते रिश्ते बना रहे है या देश के प्रधानमंत्री होने के नाते। निश्चित ही मोदी जी देश के प्रधानमंत्री होने के नाते भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे होते है ना की नरेन्द्र दामोदर दास मोदी होने के नाते।

प्रधानमंत्री जी द्वारा दूसरे देशों से रिश्ते प्रगाढ़ करने का फायदा किसे मिलेगा? हमारे भारत को या बीजेपी को? निश्चित ही भारत को।

आज जब देश के प्रधानमंत्री होने के नाते मोदी जी से जब किसी देश का राष्ट्राध्यक्ष गले मिलता है तो सबसे पहले सम्मान किसका बढ़ता है? समग्र भारत का या नरेन्द्र मोदी जी का?
राहुल जी देश की जनता आपसे जानना चाहती है भविष्य में जब मोदी जी के बाद देश का प्रधानमंत्री कोई और बनेगा तब क्या आज के बनाये सम्बंध भारत के काम नहीं आयेंगे या उन्हें ये कह कर तोड़ दिया जायेगा की ये तो नरेन्द्र मोदी जी के निजी सम्बंध थे?
नरेन्द्र मोदी जी की बदौलत आज जब किसी देश से सम्बंध प्रगाढ़ हो रहे है तो वो सम्बंध नरेन्द्र मोदी जी के निजी सम्बंध मजबूत हो रहे है या पूरे भारत के?
नरेन्द्र मोदी जी जब किसी से गले मिलते है तो बीजेपी के नेता होने के नाते मिलते है या देश के प्रधानमंत्री के नाते?
याद रखिये आज नरेन्द्र मोदी जी जो सम्बंध अन्य देशों के साथ बना रहे है वो भविष्य में जब कोई और व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बनेगा तब भी काम आयेंगे। यदि नरेन्द्र मोदी जी को जो सम्मान मिल रहा है वो देश के प्रधानमंत्री होने नाते मिल रहा है तो देश की सबसे पुरानी पार्टी और दशकों तक देश पर शासन कर चुकी आपकी कोंग्रेस पार्टी की ये कैसी मानसिकता है की देश को मिल रहे सम्मान का मजाक उड़ाया जाए?
क्या आपकी अगुआई में कोंग्रेस ने अपने सभी मूल्यों (?) को ताक पर रख दिया है और गिरने के निम्नतम स्तर को छूने का कीर्तिमान स्थापित करना चाहती है?
क्या कोंग्रेस अपने इस घिनोने और निम्नतम कृत्य के लिए देश से माफी मांगेगी? देश आपसे जवाब चाहता है राहुल जी।

याद रखिये सत्ता आती जाती रहती है। अटल ये देश है देश रहना चाहिये। देश के सम्मान को ठेस पहुंचे ऐसे किसी भी कार्य का हम देशवासी कड़ा विरोध करेंगे भले वो कोई पार्टी कोई नेता हो।

भारत का एक नागरिक

17 comments on “देश के प्रधानमंत्री जी का कोंग्रेस द्वारा बार बार अपमान किये जाने पर राहुल गांधी जी से खुले पत्र के जरिये देश के नागरिकों की तरफ से कुछ सवाल!

  1. यह बहुत शर्मनाक ह कि कांग्रेस पार्टी इतनी घटिया हरकते कर रही ह ।।

  2. कांग्रेस नेता राहुल गांधी क्या खाक जवाब देंगे, जवाब देने लायक इनका मानसिक विकास तो हुआ ही नहीं है।

  3. आम नागरिक हूँ ,लगता है राहुल गांधी ने टिका के थप्पड़ मारा है। गले मिलना हमारा स्वभाव है। बहुत हो गया। यह ट्वीट कॉंग्रेस की छटपटाहट ,सत्ता के जाने पर, दिखाता है


  4. https://polldaddy.com/js/rating/rating.jsCongress must understand that they are loosing political ground, supporters and lossed metal balance and also frustrated seeing popularity of Modi ji. People knows all these so whatever congress do against our Hon. PM or BJP they will get hatered only.
    All citizens of the country should condemn this act by Congress and hate this anti-nationals party.

  5. सत्ता के लिए सब कुछ करेगा
    इन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए
    इनको देश के मान सम्मान से कोई लेना देना नहीं
    अब देश की जनता को सोचना है कि देश किस पार्टी की सरकार और किस नेता की अगुवाई में सुरक्षित और स्वालम्बी बनेगा।
    जय हिंद
    वंदेमातृम

  6. इस प्रकार की हरकतें कांग्रेस की सत्ता के प्रति लोलुपता को दर्शाती है कि ये लोग कितने भ्रस्ट हो चुके है

  7. कांग्रेस ने देश का मजाक बना के रखा है।घटीया सोच


  8. https://polldaddy.com/js/rating/rating.jsAAP KOAN CEE PARTY SE KAHE RAHE HAI JO DOUGLA KAAM KARE.DESH DROHIYO KE SAATH KHADI HO.JO JAATIWADI KE ZAHER BOYE.JO HINDU HONE PR AATANKWADI KI MOHAR LAGA DE.JISHKE KAPIL SHIBBAL RAM MANDIR.TRIPPLE TALAQ.KE KHILAAF CASE LADE.JO PAKISTAAN SE MODI KO MARWANE KI CHAAL CHALE.JAISE SHASTRIJEE KO MARWAYA.

  9. बिहार मे कहावत है..गधे को चाहे जितना साबुन से नहला दो=वो घोड़ा कभी भी बन सकता..राहुल वैसा ही गधा है..ईस गधे को कुर्सी मिल गई तो समझो ये चूतिया बिना अकल का गधा देश का सत्यानाश कर देगा..
    मोदीजी जैसा अद्भुत-बेजोड़ देशभक्त व्यक्ती..को ही-2019-मे प्रधानमंत्री बनाना है..नाकी भ्रष्ट कॉंग्रेस-सोनिया-राहुल-प्रियंका गाँधी परिवार को-जिसने-65-सालौ मे देश को लूट के खा गई..

  10. राहुलजी, जिसनेभी यह घिनौनी हरकत की है उसे कडी से कडी शिक्षा मिलनी चाहिये तथा पक्षाध्यक्ष होनेके नाते आपको मोदीजीकी माफी माँगनी चाहिये l यह वास्तविकता है की 60 सालमें भारतका कोईभी प्रधानमंत्री इस तरहसे देशको उँचाईपर न ले गया न प्रयत्न कर पाया l
    आज देशका नेतृत्व करनेके लिये काँग्रेसमें कोई चेहरा दिखाई नही देता
    क्योंकी इस पक्षका बर्ताव संशयजनक हैl ध्यान रहे मोदीजी देशका नेतृत्व कर रहे है इसलिये उनका अपमान देशका अपमान होगा और भारतकी जनता इसका करारा जवाब देगीl


  11. https://polldaddy.com/js/rating/rating.jsराहुलजी, जिसनेभी यह घिनौनी हरकत की है उसे कडी से कडी शिक्षा मिलनी चाहिये तथा पक्षाध्यक्ष होनेके नाते आपको मोदीजीकी माफी माँगनी चाहिये l यह वास्तविकता है की 60 सालमें भारतका कोईभी प्रधानमंत्री इस तरहसे देशको उँचाईपर न ले गया न प्रयत्न कर पाया l
    आज देशका नेतृत्व करनेके लिये काँग्रेसमें कोई चेहरा दिखाई नही देता
    क्योंकी इस पक्षका बर्ताव संशयजनक हैl ध्यान रहे मोदीजी देशका नेतृत्व कर रहे है इसलिये उनका अपमान देशका अपमान होगा और भारतकी जनता इसका करारा जवाब देगीl

  12. मिस्टर पिद्दी उर्फ पप्पू ।
    तेरी तो परंपरा ही है अपमान करने की। अपनी ही पार्टी के श्री मौन मोहन का भी अपमान कर चुका है तू पिद्दी। तुझसे क्या उम्मीद की जा सकती है। खुद को अभी भी शहज़ादा समझता है । तू तो गया पप्पू । तू गया ।

Leave a comment